scorecardresearch
 

प. बंगालः एक और चिट फंड कंपनी का मालिक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में एक और चिट फंड कंपनी पर राज्य की पुलिस ने शिकंजा कसा है. एक चिट फंड कंपनी के मालिक प्रसेनजीत मजूमदार को बैरकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल में एक और चिट फंड कंपनी पर राज्य की पुलिस ने शिकंजा कसा है. एक चिट फंड कंपनी के मालिक प्रसेनजीत मजूमदार को बैरकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पी मजूमदार, एनैक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन हैं. उनपर धोखाधड़ी और ठगी का आरोप है.

पुलिस ने इस चिट फंड कंपनी के दफ्तर को सील कर दिया है. वहीं कंपनी के सारे कागजात भी जब्त कर लिए गए हैं.

शारदा के बॉस, सहयोगी 14 दिनों की पुलिस हिरासत में
चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुदीप्त सेन और उनके दो सहयोगियों को गुरुवार को यहां एक अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

सेन, ग्रुप के कार्यकारी निदेशक देबजानी मुखर्जी और कंपनी के एक और वरिष्ठ अधिकारी अरविंद सिंह चौहान को उत्तरी 24 परगना जिले में बिधाननगर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. भारी विरोध को देखते हुए सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में त्वरित कार्यबल को तैनात किया गया था.

Advertisement

अभियोजन पक्ष ने आरोपियों की 14 दिनों की रिमांड के लिए आग्रह किया जिसे दंडाधिकारी ए.एच.एम. रहमान ने मंजूर कर लिया. सेन के वकील ने कहा, 'पुलिस ने कहा कि चूंकि बहुत सी चीजें शामिल हैं इसलिए उन्हें आरोपियों की हिरासत की दरकार है. दंडाधिकारी ने पुलिस का यह अनुरोध स्वीकार कर लिया.' इससे पहले भारतीय युवक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झंडे बैनर के साथ अदालत परिसर के बाहर प्रदर्शन किया और सेन के खिलाफ नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों ने सेन को कठोर सजा देने की मांग की और ममता बनर्जी सरकार का शारदा ग्रुप के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया. उन्होंने घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के जिन सांसदों के नाम उछले हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग की. अदालत की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जब पुलिस आरोपियों को वाहन में ले जा रही थी तब प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की.

पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और आरोपियों को वाहन में सवार कराने से पहले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. बाद में युवक कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसका एक कार्यकर्ता घायल हो गया.

Advertisement
Advertisement