scorecardresearch
 

बैंक्वेट हॉल बनाने के लिए 30 लाख की रिश्वत देते माइक्रोमैक्स के मालिक गिरफ्तार

सीबीआई ने बुधवार को माइक्रोमैक्स मोबाइल कंपनी के दो मालिकों को एक बैंक्वेट हॉल के निर्माण की मंजूरी के लिए उत्तर दिल्ली नगर निगम के इंजीनियरों को कथित तौर पर 30 लाख रुपये की रिश्वत देते समय गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
राजेश अग्रवाल
राजेश अग्रवाल

सीबीआई ने बुधवार को माइक्रोमैक्स मोबाइल कंपनी के दो मालिकों को एक बैंक्वेट हॉल के निर्माण की मंजूरी के लिए उत्तर दिल्ली नगर निगम के इंजीनियरों को कथित तौर पर 30 लाख रुपये की रिश्वत देते समय गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

माइक्रोमैक्स इंफोरमैटिक्स के मालिक राजेश अग्रवाल और मनीष तुली के अलावा सीबीआई ने नगर निगम के दो कनिष्ठ अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया और एमसीडी अधिकारियों के घर एवं कार्यालय परिसरों समेत 15 जगहों की तलाशी की.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उन्हें पूर्व में सूचना मिली थी कि अग्रवाल और तुली ने एमसीडी के अधिकारियों के साथ वजीरपुर में उनके बैंक्वेंट हॉल के निर्माण को मंजूरी देने के एवज में 50 लाख रूपए की रिश्वत लेने का सौदा किया है. बाद में रिश्वत की रकम घटाकर 30 लाख करने पर सहमति बनी.

अभियान के दौरान सीबीआई ने कथित तौर पर तुली और अग्रवाल को एमसीडी के कनिष्ठ अधिकारियों को 30 लाख रुपये देते पकड़ लिया. अधिकारी यह पैसे अधीक्षक अभियंता और कुछ कनिष्ठ अभियंताओं के जरिये ले रहे थे. यह सभी लोग कथित तौर पर इस साजिश में शामिल थे.

Advertisement
Advertisement