पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर जिले के मोतेरा जंगल में सुरक्षाबलों ने रातभर चली मुठभेड़ में माओवादियों को करारा झटका देते हुए उनके एक शीर्ष नेता सहित 6 नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक कमांडो भी शहीद हो गया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और नक्सल विरोधी बल एसएएफ ने बीती रात गोलाटोर पुलिस थाने के अंतर्गत घने जंगलों में अभियान चलाया जो सोमवार तड़के तक जारी रहा. पश्चिमी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक मनोज वर्मा ने कोलकाता में बताया कि माओवादियों ने सुरक्षाबलों द्वारा घिरने के बाद गोलीबारी शुरू कर दी. चार घंटे से भी अधिक समय तक चली मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर हो गए.
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी नेता और सिधु-कान्हू गाना मिलिशिया का प्रमुख सिधु सोरेन भी मारा गया, जो हत्या, आगजनी और अपहरण की बहुत सी वारदातों में वांछित था. सोरेन माओवादी आधार वाली पीपुल्स कमेटी अगेंस्ट पुलिस एट्रोसिटीज (पीसीपीए) का भी सचिव था.{mospagebreak}इस साल के शुरू में वह उस समय सुखिर्यों में आया था जब वह संगठन के राजनीतिक नेतृत्व से अलग हो गया और रेल मंत्री ममता बनर्जी की बातचीत की पेशकश को ठुकरा दिया. सूत्रों ने बताया कि शहीद कमांडो की पहचान आशीष तिवारी के रूप में हुई है.