scorecardresearch
 

चिदंबरम मामला: नकवी बोले- करप्शन को क्रांति में न बदले कांग्रेस

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि करप्शन को क्रांति में बदलने की कोशिश न करें.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (IANS)
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (IANS)

Advertisement

पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'करप्शन को क्रांति में बदलने की कोशिश न करें. आज तक जितनी भी क्रांति हुई है, वो करप्शन के खिलाफ हुई है लेकिन कांग्रेस के नेता चिदंबरम के साथ खड़े होकर क्रांति न करें, नहीं तो कांग्रेस का और बुरा हाल हो जाएगा.'

नकवी ने कहा, 'आज करप्शन के कुएं से जो भी कंकाल निकलता है उसकी मैन्युफैक्चरिंग कांग्रेस पार्टी की होती है. कानून निष्पक्ष भाव से अपना काम कर रहा है. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. उन्हें पता है कि कानून कैसे काम करता है. अगर कांग्रेस को कोई आपत्ति है तो कोर्ट के दरवाजे सबके लिए खुले हुए हैं. चिदंबरम साहब को इतना ड्रामा करने की कोई जरूरत नहीं थी. उन्हें सीधे सीधे जांच एजेंसी के जवाब देने चाहिए थे.'

Advertisement

उधर चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार को जमकर घेरा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर हुई कार्रवाई को दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या करार दिया. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चिदंबरम की गिरफ्तारी से दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है. बेटी की हत्या के एक आरोपी के बयान के आधार पर केस बनाया गया.

कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 2 दिन से भारत इस बात का गवाह बना कि किस तरह से दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या की गई और सरकार ने सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करते हुए राजनीतिक बदला लेने की कोशिश की. चिदंबरम के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई की गई वो राजनीतिक बदले को दिखाता है.

Advertisement
Advertisement