scorecardresearch
 

कार्ति चिदंबरम बोले- मैं कभी इंद्राणी या पीटर मुखर्जी से नहीं मिला

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मैं आईएनएक्स केस के बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे ईडी ने 20 बार बुलाया और मैं गया भी. एफआईपीबी के सदस्य मुझसे कभी नहीं मिले.

Advertisement
X
कार्ति चिदंबरम (फोटो-चंद्रदीप कुमार)
कार्ति चिदंबरम (फोटो-चंद्रदीप कुमार)

Advertisement

पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि 'मैं कभी भी इंद्राणी या पीटर मुखर्जी से नहीं मिला.' कार्ति ने कहा, मेरे पिता के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है. मैं आईएनएक्स केस के बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे ईडी ने 20 बार बुलाया और मैं गया भी. एफआईपीबी के सदस्य मुझसे कभी नहीं मिले. मैं इंद्राणी मुखर्जी से केवल एक बार मिला था, जब सीबीआई ने मेरा और उनका आमना-सामना कराया था. इस मामले में अभी तक कोई चार्जशीट क्यों नहीं दायर की गई.

इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी का नाम भी आईएनएक्स मीडिया मामले में शामिल है. इंद्राणी मुखर्जी आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की पूर्व निदेशक हैं. मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी दोनों शीना बोरा हत्याकांड में जेल में बंद हैं. 

Advertisement

कार्ति ने कहा कि गंभीर मसलों से देश का ध्यान भटकाने के लिए यह गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद उनके पिता मंगलवार रात से फरार थे. सुप्रीम कोर्ट से भी उनको कोई राहत नहीं मिली.

इससे पहले कार्ति ने ट्वीट के जरिए कहा कि जांच एजेंसियों ने कुछ लोगों के आनंद के लिए मनोरंजक ड्रामा रचा. कार्ति ने यह बात आईएनएक्स मीडिया मामले में पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के सिलसिले में कही. उन्होंने चिदंबरम की मदद करने के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार जताया.

कार्ति ने कहा, "मैं मदद के लिए आईएनसी इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), श्री राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का आभारी हूं और हमारे साथ शुरू से ही खड़े रहने के लिए कपिल सिब्बल, एएम सिंघवी, सलमान खुर्शीद का हमेशा आभारी हूं." उन्होंने कहा, "मेरी तलाशी चार बार ली गई और 20 से अधिक समन पर हाजिर हुआ. हर सत्र कम से कम 10 से 12 घंटे का था. 12 दिनों तक सीबीआई का मेहमान बना रहा. फिर भी उस घटना में कोई चार्जशीट नहीं है, जो 2008 में घटी और उसमें 2017 में एफआईआर दर्ज की गई. कोई मामला नहीं है."

Advertisement
Advertisement