scorecardresearch
 

CAA पर बोले चिदंबरम- BJP और भारत के लोगों के बीच है ये जंग

सीएए के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन पर चिदंबरम ने कहा कि यह मुसलमानों और केंद्र सरकार के बीच की लड़ाई नहीं है. यह भारत के लोगों और बीजेपी के बीच की लड़ाई है. 

Advertisement
X
सीएए असम में सात लाख मुसलमानों को बाहर भेजने का औजार है- चिदंबरम (फोटो-PTI)
सीएए असम में सात लाख मुसलमानों को बाहर भेजने का औजार है- चिदंबरम (फोटो-PTI)

Advertisement

  • सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर कटाक्ष
  • हमें अर्थव्यवस्था पर बात करनी चाहिए- चिदंबरम

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सीएए के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मुसलमानों और केंद्र सरकार के बीच की जंग नहीं है बल्कि ये भारत के लोगों और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच की जंग है. हमें अर्थव्यवस्था के बारे में बात करनी चाहिए, लेकिन हम सीएए और एनआरसी के बारे में बात कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पी. चिदंबरम ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह देश की यात्रा पर आने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछें कि क्या असम से 19 लाख लोगों को प्रत्यर्पित करना संभव है.

Advertisement

चेन्नई में रविवार को आयोजित सीएए विरोधी एक कार्यक्रम में चिदंबरम ने कहा, ''अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यहां आने से भी पहले कहा है कि वह सीएए पर सवाल पूछेंगे. यदि छह से 10 लाख लोग प्रभावित होने वाले हैं, तो क्या यात्रा पर आने वाले नेता सवाल किए बिना जा पाएंगे?"

ये भी पढ़ेंः सोनभद्र में सोने पर शशि थरूर की चुटकी, टन-टना-टन बातें बंद करे सरकार

कांग्रेस नेता ने कहा कि अधिकतर देशों ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. चिदंबरम ने आरोप लगाया कि सीएए असम में सात लाख मुसलमानों को बाहर भेजने और 12 लाख हिंदुओं को रखने का एक ''औजार" है. उन्होंने कहा कि अन्य देशों ने अवैध प्रवासियों को रोका है, लेकिन किसी ने भी 19 लाख लोगों को प्रत्यर्पित नहीं किया.

ये भी पढ़ेंः नागपुर में चंद्रशेखर बोले- RSS पर लगना चाहिए बैन, तभी खत्म होगा मनुवाद

चिदंबरम ने कहा, ''किस देश ने 19 लाख लोगों को प्रत्यर्पित किया है? यदि नरेंद्र मोदी को कोई शक है तो वह ट्रंप से सवाल पूछ सकते हैं और वह जवाब देंगे."

फ्लैक्स बोर्ड मंच पर गिरा

इस कार्यक्रम में जब चिंदबरम सभा को संबोधित कर रहे थे तभी एक बड़ा फ्लैक्स बोर्ड मंच पर गिर गया. बोर्ड मंच पर बैठे लोगों के ठीक पीछे लटका हुआ था. हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई.

Advertisement
Advertisement