scorecardresearch
 

स्वच्छ भारत यूपीए का कैंपेन था: पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान और कुछ नहीं बल्कि यूपीए सरकार का निर्मल भारत अभियान ही है.

Advertisement
X
पी चिदंबरम की फाइल फोटो
पी चिदंबरम की फाइल फोटो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान और कुछ नहीं बल्कि यूपीए सरकार का निर्मल भारत अभियान ही है.

Advertisement

उन्होंने गांधी जयंती समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री ने नई योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की है जो और कुछ नहीं बल्कि हमारा निर्मल भारत अभियान है.’

चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस का कौशल विकास मिशन अब बीजेपी की स्किल इंडिया योजना बन गया है. इसी तरह कांग्रेस का वित्तीय समावेश अब बीजेपी का जनधन कार्यक्रम बन गया है. सभी योजनाएं पुरानी हैं. लेकिन बीजेपी विज्ञापनों के साथ इन योजनाओं के बारे में बड़ी बड़ी बात कर रही है जो हमें भी करना चाहिए था.

Advertisement
Advertisement