वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि चुनाव के बाद मोदी सरकार की संभावना से नहीं, बल्कि यूपीए सरकार के कामकाज के चलते बाजार मजबूत हो रहा है. उन्होंने मीडिया के इस विश्लेषण को खरिज किया कि आगामी आम चुनाव के बाद स्थिर सरकार बनने की उम्मीद से निवेश आ रहा है और पूंजी बाजार एवं रुपए के मूल्य में मजबूती आ रही है. चिदंबरम ने कहा कि ऐसा इस उम्मीद के कारण नहीं बल्कि संप्रग की स्थिर सरकार और पिछले 18 महीने में उठाए गए विभिन्न कदमों की वजह से हो रहा है.
अखबार पढ़कर हैरत होती है
उन्होंने कहा मुझे कुछ अखबारों में आई खबरों को पढ़कर हैरत होती है जिसमें कहा जा रहा है कि स्थिर सरकार की उम्मीद के कारण निवेश आ रहा है और पूंजी बाजार और रुपए को समर्थन मिल रहा है. चिदंबरम यहां लोकसभा चुनाव में अपने पुत्र कार्तिक के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा यदि कोई उम्मीद है जिससे बाजार में तेजी आ रही है तो मेरा मानना है कि वह यह है कि नई सरकार उस 10-सूत्री एजेंडे का पालन करेगी, जिसका जिक्र मैंने 17 फरवरी 2014 को अपने बजट भाषण में किया है.