गृह मंत्री शिवराज पाटिल के इस्तीफे के बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम देश के नए गृह मंत्री होंगे. जबकि वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह संभालेंगे.
मुंबई पर हुए आतंकी हमलों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शिवराज पाटिल ने आज गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
पाटिल के इस्तीफे पर सीपीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरे सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए ना कि किसी एक व्यक्ति की. इसी मसले पर मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने कहा है कि पाटिल का यह इस्तीफा काफी देर से आया है लेकिन एकदम सही है.
भाजपा ने यह भी कहा है कि बलि का बकरा केवल गृहमंत्री को नहीं बनाया जाना चाहिए. यह सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. इस बीच प्रधानमंत्री ने शिवराज पाटिल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.