scorecardresearch
 

INX मामला: ED केस में चिदंबरम पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

INX मीडिया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनाएगा.

Advertisement
X
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो- ANI)
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो- ANI)

Advertisement

  • INX मीडिया मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
  • जस्टिस आर भानुमति और एसएस बोपन्ना की पीठ कर रही सुनवाई
INX मीडिया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के जरिए दर्ज मामले को लेकर अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनाएगा. जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस एएस बोपन्ना बेंच इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी.

चिदम्बरम को लेकर कल गुरुवार का दिन काफी अहम होगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट और राउज एवेन्यु कोर्ट उनकी सीबीआई और ईडी से जुड़ी कई अर्ज़ियों पर आदेश आएगा सुनाएगा. गुरुवार को ही ये भी तय होगा कि चिदम्बरम को तिहाड़ जाना होगा या नहीं.

ईडी केस में अग्रिम ज़मानत की मांग वाली चिदम्बरम की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आदेश सुनाएगा. इसके अलावा सीबीआई के हाथों गिरफ्तारी और रिमांड पर भेजे जाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका  पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

Advertisement

दिलचस्प ये है कि अभी तक जेल जाने से किसी तरह बच रहे चिदम्बरम की सीबीआई हिरासत भी गुरुवार को खत्म हो रही है. उन्हें फिर सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. राउज एवेन्यु कोर्ट में अंतरिम ज़मानत अर्जी पर भी सुनवाई होनी है.

नियम के मुताबिक सीबीआई कस्टड़ी के 14 दिन पूरे हो जायेगे. निचली अदालत अब आगे कस्टड़ी नहीं बढ़ा पाएगी. अगर निचली अदालत से अंतरिम ज़मानत नहीं मिलती तो चिदम्बरम को जेल जाना होगा. इसके अलावा एक दूसरे केस (एयरसेल मैक्सिस केस) में राउज एवेन्यु कोर्ट चिदम्बरम और उनके बेटे कार्ति चिदम्बरम की अग्रिम ज़मानत अर्जी पर भी आदेश सुनाएगी.

Advertisement
Advertisement