केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना लॉन्च कर दी है.
इस मौके पर पी चिदंबरम ने कहा, योजना के पहले चरण में 43 जिलों में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर किया जाएगा. लोगों को आधार कार्ड के जरिए कैश सब्सिडी स्कीम का फायदा मिलेगा.
पी चिदंबरम ने कहा, '1 जनवरी से 20 जिलों में, 1 फरवरी से 11 और पहले चरण के आखिर में 1 मार्च से 12 जिलों में डायरेक्ट कैश सब्सिडी योजना लागू हो जाएगी.'
इसके साथ पी चिदंबरम ने यह भी उम्मीद जताई है कि यह योजना गेमचेंजर साबित होगी जिसे 2013 के अंत तक पूरे देश में लागू कर लिया जाएगा.
हालांकि उन्होंने कहा कि केरोसीन और डीजल पर सब्सिडी अभी नहीं मिलेगा.