106 दिनों के बाद जेल से बाहर आए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पी. चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मोदी सरकार जमकर निशाना साधा. जम्मू-कश्मीर से लेकर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर पी. चिदंबरम सरकार पर बरसे और कहा कि मोदी सरकार को मान लेना चाहिए कि देश में मंदी है. ये सरकार अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से दिशाहीन है.
गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम 106 दिनों के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. INX मीडिया मामले में सीबीआई ने पी. चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट से उन्हें ज़मानत मिली थी. गुरुवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मीडिया से बात की और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा.
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर साधा निशाना
106 दिन के बाद आपसे बात करने में खुशी हो रही है, मुझे जब घर से गिरफ्तार किया गया तो सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के लोगों की याद आई जिन्हें इस तरह रखा गया है. पूर्व वित्त मंत्री बोले कि आज बिना किसी आरोप के लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश का वह स्वागत करते हैं. जो मामले अभी भी अदालत में हैं, उनपर वह कोई भी कमेंट नहीं करेंगे. पिछले 106 दिनों में जो मेरे साथ हुआ, उससे मैं और भी मजबूत हुआ हूं. बतौर मंत्री मेरा रिकॉर्ड बिल्कुल क्लीन रहा है, जिन्होंने मेरे साथ काम किया है वह उससे वाकिफ हैं.
दिशाहीन हो गई मोदी सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं हैं. सरकार लगातार गलती पर गलती कर रही हैं, जिन्हें छुपाने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. आज अर्थव्यवस्था पर सरकार पूरी तरह से दिशाहीन है, आज GDP 4.5 तक चली गई है क्या यही बीजेपी के अच्छे दिन हैं.
प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं?
पी. चिदंबरम ने कहा कि आज प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर चुप हैं, उन्होंने अपने मंत्रियों को इसे झेलने के लिए छोड़ दिया है. हमारे लिए खुशी की बात होगी कि अगर GDP 5 फीसदी तक भी पहुंचती है, क्योंकि GDP के गणित को जिस तरह से बदला गया है उस हिसाब से हालत 1.5 फीसदी तक के हैं.
पी. चिदंबरम की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यहां देखें लाइव..
Delhi: Congress leader & Rajya Sabha MP, P. Chidambaram arrives at Parliament. P Chidambaram was yesterday granted bail by Supreme Court in the INX Media money laundering case registered by the Enforcement Directorate. pic.twitter.com/yyOl6ToNlz
— ANI (@ANI) December 5, 2019
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम संसद भवन पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्याज को लिए बयान पर करारा वार किया.
I WILL ADDRESS THE MEDIA LATER TODAY (DEC 5th) AT 12.30 pm at AICC.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 5, 2019
सोनिया गांधी से की थी मुलाकात
बुधवार को पी. चिदंबरम शाम को जेल से बाहर आए और उसके बाद उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. पी. चिदंबरम और सोनिया गांधी की मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली.
गौरतलब है कि जब पूर्व वित्त मंत्री जेल में थे, तब भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार उनसे जाकर मिलते रहे थे.
जेल से बाहर आते ही एक्शन में चिदंबरम, प्याज के दाम पर निर्मला पर साधा निशाना
अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरेंगे चिदंबरम
पी. चिदंबरम जब जेल में थे तब भी उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट आते रहते थे, जिसमें वह सरकार को अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर घेरते रहे हैं. अब तो वह बाहर आ गए हैं और मीडिया से भी मुखातिब हो रहे हैं. ऐसे में जब वह केस की बात नहीं रक पाएंगे, तो अर्थव्यवस्था पर उनसे सवाल हो सकते हैं.
जेल से बाहर आकर क्या बोले पी. चिदंबरम?
बुधवार को जब पूर्व गृह मंत्री तिहाड़ से बाहर आए तो मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था. मीडिया ने उनसे बात करनी चाही, लेकिन पी. चिदंबरम ने सिर्फ इतना ही कहा कि "106 दिनों के बाद आजादी की हवा में सांस लेना सुखद है."
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को 21 अगस्त को सीबीआई ने नाटकीय अंदाज में उनके घर से गिरफ्तार किया था, उसके बाद से वह जेल में ही थे. उनकी ज़मानत को लेकर राउज़ एवेन्यू कोर्ट, हाई कोर्ट, सुप्रीम तक में याचिका दायर की गई थी.