देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को भारतीय रेल के परिचालन अनुपात (ऑपरेटिंग रेश्यो) पर सवाल उठाते हुए कई ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 2017-18 में भारतीय रेल के परिचालन अनुपात से इसके प्रबंधन की व्यापक विफलता का पता चलता है. बता दें कि भारतीय रेल की कमाई और खर्च का अनुपात परिचालन अनुपात होता है.
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय रेल का परिचालन अनुपात 2017-18 में क्या है? क्या हाल के वर्षों में यह सबसे खराब अनुपात नहीं है? उन्होंने कहा कि क्या यह सच है कि परिचालन अनुपात 100 फीसदी के पार चला गया है? क्या यह सच नहीं है कि खातों को इस तरह से दिखाया जा रहा है कि रेल का परिचालन अनुपात 100 फीसदी से थोड़ा कम है?
What is the Operating Ratio of Indian Railways in 2017-18? Is it the worst ratio in recent years?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 21, 2018
Is it correct that the true Operating Ratio has exceeded 100 per cent? Is it correct that the accounts are being "dressed" to show an Operating Ratio just a little less than 100 per cent?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 21, 2018
If the Operating Ratio is close to 100 per cent or has exceeded 100 per cent, that indicates a comprehensive failure of management of the Indian Railways.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 21, 2018
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर परिचालन अनुपात 100 फीसदी के करीब हो गया है या 100 फीसदी के पार चला गया है तो यह भारतीय रेल की व्यापक विफलता है.
खबरों के मुताबिक 2017-18 में रेल का परिचालन अनुपात 98.5 फीसदी हो सकता है जो 2000-2001 के बाद से भारतीय रेल का सबसे खराब प्रदर्शन है. 2000-2001 में यह 98.3 फीसदी था.