scorecardresearch
 

पी. चिदम्बरम बोले- नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार ने नहीं लिया कोई फायदा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि हेराल्ड मामले की जांच में लगे ED अधिकारी को बदलने के सरकार के फैसले के कारण सरकार की नीयत पर संदेह उत्पन्न हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बीच में जांच अधिकारी बदल दिया. इससे राजनीतिक बदले की साजिश का संदेह पुख्ता होता है.

Advertisement
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोला है. आज तक के साथ खास बातचीत में पी. चिदम्बरम ने कहा कि हेराल्ड केस में कोई वित्तीय गड़बड़ी नहीं हुई है. चिदम्बरम ने कहा कि इस मामले में गांधी परिवार ने कोई भी फायदा नहीं लिया और सारे आरोप बेबुनियाद हैं. एसोसिएट जर्नल एक गैरलाभकारी संस्था है.

अफसर बदलने से उत्पन्न हुआ संदेह
चिदम्बरम ने कहा कि हेराल्ड केस की जांच में लगे ED अधिकारी को बदलने के सरकार के फैसले के कारण सरकार की नीयत पर संदेह उत्पन्न हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बीच में जांच अधिकारी बदल दिया. इससे राजनीतिक बदले की साजिश का संदेह पुख्ता होता है.

गांधी परिवार कानून का पालन करेगा
चिदम्बरम ने कहा कि गांधी परिवार कानून का पालन करेगा और कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक अपनी बात रखी जाएगी.

Advertisement

संसद में बाधा डालने के फैसले में मैं नहीं
पी. चिदम्बरम ने कहा कि हेराल्ड मामले को लेकर संसद में बाधा डालने के फैसले में मैं शामिल नहीं था. ये फैसला पार्टी की संसदीय बोर्ड का है.

जीएसटी को इससे न जोड़ें
आजतक के साथ खास बातचीत में पी. चिदम्बरम ने बीजेपी के इन आरोपों को गलत बताया कि जीएसटी बिल पर साथ नहीं देने के लिए कांग्रेस इस मामले पर हंगामा कर रही है. चिदम्बरम ने कहा कि जीएसटी को इस मामले से न जोड़ें. जीएसटी पर सरकार बात करे और जनता से जुड़े जो हमारे मुद्दे हैं अगर उसपर समाधान लाते हैं तो हम साथ देने को तैयार हैं. मुझे अब भी उम्मीद है कि जीएसटी बिल पास होगा.

संसद में जारी है हंगामा
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस के सदस्य नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने के अदालत के समन के बाद संसद में लगातार हंगामा कर रहे हैं. कांग्रेस सदस्यों का आरोप है कि सरकार राजनीति बदले की भावना से काम कर रही है और इस कारण सोनिया और राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं को विभिन्न मामलों में घेरने की कोशिशें की जा रही हैं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी कहा कि सरकार बदले की रणनीति से काम कर रही है. वहीं सरकार के तमाम मंत्रियों ने राहुल गांधी को अपना आरोप साबित करने की चुनौती दी है.

Advertisement

PAK वादे पूरा नहीं करता
पाकिस्तान के साथ वार्ता की फिर से बहाली के मामले पर चिदम्बरम ने कहा कि मेरा अनुभव है कि पाकिस्तान अपने वादों को पूरा नहीं करता है.

Advertisement
Advertisement