scorecardresearch
 

डेमोक्रेसी इंडेक्स: चिदंबरम बोले- असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है गिरावट की वजह

डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत की गिरावट नागरिक स्वतंत्रता की वजह से बताई गई है. यानी भारत में लोगों की स्वतंत्रता पहले  से कम हुई है. कांग्रेस पार्टी व उसके नेता इसके लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं. चिदंबरम ने कहा है कि असली टुकड़े-टुकड़े गैंग ही इसकी जिम्मेदार है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (फोटो- PTI)
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (फोटो- PTI)

Advertisement

  • डेमोक्रेसी इंडेक्स पर चिदंबरम ने जताई चिंता
  • ग्राफ में गिरावट के लिए मोदी सरकार को घेरा
  • असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है जिम्मेदार: चिदंबरम

देश के अंदर लोकतंत्र के मामले में भारत के ग्राफ में गिरावट आई है. डेमोक्रेसी इंडेक्स की वैश्विक सूची में भारत 10 अंक लुढ़ककर 51वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत के स्थान में इस गिरावट की वजह नागरिक स्वतंत्रता में कमी बताया गया है. इस रिपोर्ट के बाद से ही विपक्षी नेता मोदी सरकार पर हमलावर है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रिय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने भी इस मसले पर मोदी सरकार को घेरा है. चिदंबरम ने कहा, 'पिछले दो सालों पर अगर गौर किया जाए तो नजर आता है कि लोकतंत्र नष्ट किया गया है और लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर किया गया है. ये काम उन लोगों ने किया है जो सत्ता में हैं और असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है.'

Advertisement

इस तरह चिदंबरम ने हाल के वक्त में सामने आईं तमाम घटनाओं के सहारे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया. आईएनएक्स मीडिया केस में लंबे वक्त तिहाड़ जेल में रहने वाले चिदंबरम ने संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप भी मोदी सरकार पर लगाया. साथ ही उन्होंने डेमोक्रेसी इंडेक्स का हवाला देते हुए कहा कि जिस दिशा में भारत जा रहा है पूरी दुनिया उससे चिंतित है, हर देशभक्त भारतवासी को भी चिंतित इसकी चिंता करनी चाहिए.

सिंघवी ने बताई चार कसौटी

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने 2014 के बाद लोकतंत्र में गिरावट का सवाल किया और डेमोक्रेसी इंडेक्स में गिरावट की चार वजह भी बताईं. सिंघवी ने बताया कि 4 कसौटी हैं जिनमें 2014 से परिवर्तन हुआ है.

1) भय है? राजनीतिक दुरुपयोग सरकारी तंत्र का दुरुपयोग.

2) असहिष्णुता अपने एक रंग में हर आदमी को रंग देना, छात्रों पर हमले हैं?

3) द्वेष और प्रतिशोध की भावना.

4) सामाजिक, सांस्कृतिक एकरूपता सब कुछ एक जैसा होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement