पश्चिमी मेदनापुर जिले में माओवादियों ने पुलिस के मुखबिर होने के संदेह के चलते तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माओवादियों का शिकार बने 22 वर्षीय वुकई मुर्मू का शव शनिवार सुबह वंदूदाही गांव में उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर चितमटिया इलाके में पाया गया. वह जगह उसी पाथरनासा गांव के नजदीक स्थित है जहां माओवादियों ने गत गुरुवार को एक आदिवासी गायक को घर से बाहर खींचकर उसकी हत्या कर दी थी.
सूत्रों के मुताबिक माकपा के पूर्व सदस्य सोयेन पाल का भी खून से लथपथ शव शनिवार सुबह सड़क पर पाया गया. माओवादियों ने पाल को शुक्रवार रात नेगुरिया गांव स्थित उसके घर से बाहर निकालकर उसकी हत्या कर दी थी.
इसके अलावा माकपा के कार्यकर्ता सीताराम मांडी का शव भी शनिवार सुबह बरामद किया गया. माओवादियों ने बंधगोरा गांव में सीताराम के घर से उसका अपहरण करके शुक्रवार रात उसकी हत्या कर दी थी.