scorecardresearch
 

पचौरी को जापान का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला

जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के अध्यक्ष आर के पचौरी को शुक्रवार को जापान के एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Advertisement
X

जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के अध्यक्ष आर के पचौरी को शुक्रवार को जापान के एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Advertisement

जापान के राजदूत हिडीकी डोमिची ने एक कार्यक्रम में जापान के सम्राट अकिहितो की ओर से पचौरी ‘आर्डर आफ राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिलवर स्टार’ पुरस्कार प्रदान किया. उन्हें यह सम्मान जापान की नीति को ज्यादा से ज्यादा जलवायु परिवर्तन उन्मुख बनाने के लिए दिया गया है.

पिछले वर्ष तीन नंवबर को जापान के सम्राट ने पचौरी के लिए इस सम्मान की घोषणा की थी. पचौरी 2001 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement