जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के अध्यक्ष आर के पचौरी को शुक्रवार को जापान के एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
जापान के राजदूत हिडीकी डोमिची ने एक कार्यक्रम में जापान के सम्राट अकिहितो की ओर से पचौरी ‘आर्डर आफ राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिलवर स्टार’ पुरस्कार प्रदान किया. उन्हें यह सम्मान जापान की नीति को ज्यादा से ज्यादा जलवायु परिवर्तन उन्मुख बनाने के लिए दिया गया है.
पिछले वर्ष तीन नंवबर को जापान के सम्राट ने पचौरी के लिए इस सम्मान की घोषणा की थी. पचौरी 2001 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं.