scorecardresearch
 

पचेको को दो और रात जेल में बितानी होंगी

गोवा के पूर्व पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को पचेको को जालसाजी के एक मामले में शु्क्रवार को गिरफ्तारी के बाद जमानत दे दी गयी लेकिन उन्हें कम से कम दो और रातें न्यायिक हिरासत में गुजारनी होंगी क्योंकि नाडिया टोराडो की मौत के मामले में उनकी जमानत अर्जी पर फैसला सोमवार को होगा.

Advertisement
X

गोवा के पूर्व पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को पचेको को जालसाजी के एक मामले में शु्क्रवार को गिरफ्तारी के बाद जमानत दे दी गयी लेकिन उन्हें कम से कम दो और रातें न्यायिक हिरासत में गुजारनी होंगी क्योंकि नाडिया टोराडो की मौत के मामले में उनकी जमानत अर्जी पर फैसला सोमवार को होगा.

Advertisement

पचेको के खिलाफ जालसाजी का यह मामला उनकी पूर्व पत्नी ने दायर किया है, जिसमें उन्हें जमानत मिलने में सफलता मिल गयी लेकिन वह अपनी महिला मित्र नाडिया की मौत के मामले में जमानत अर्जी पर सोमवार को फैसला होने तक सलाखों के पीछे रहेंगे.

पूर्व मंत्री पचेको की पुलिस हिरासत की अवधि शुक्रवार को हो गई. उन्हें मडगांव पुलिस ने फास्ट ट्रैक अदालत में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. अदालत ने उन्हें नाडिया की मौत के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पचेको की पूर्व पत्नी सारा ने जनवरी 2009 में उनके खिलाफ जालसाजी के चार अलग अलग मामले दायर किए थे. सारा ने आरोप लगाया था कि पचेको ने उसके फर्जी हस्ताक्षर कर उसकी संपत्ति बेच डाली. पचेको की ओर से उनके वकील अनास्लेतो विगेज ने अग्रिम जमानत के लिए तीन आवेदन मडगांव में जिला एवं सत्र अदालत में पेश किए. सभी आवेदन सारा द्वारा दायर मामलों से संबंधित हैं.

Advertisement

पचेको को नाडिया की मौत के सिलसिले में सात जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. नाडिया की मां सोनिया और पचेको के करीबी सहायक लिनदोन मोन्टेरियो को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया.

Advertisement
Advertisement