scorecardresearch
 

Padma Award 2020: पर्रिकर-पीवी सिंधु समेत 16 हस्तियों को पद्म भूषण

गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार पद्म भूषण से 16 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर को भी मरणोपरांत पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
X
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (फाइल फोटो-IANS)
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

  • गणतंत्र दिवस पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान
  • 16 हस्तियों को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा

गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. पद्म भूषण की घोषणा भी कर दी गई है. इस बार पद्म भूषण से 16 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर को भी मरणोपरांत पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.

पद्म भूषण से नवाजी जाएंगी ये 16 हस्तियां

मुमताज अली, सैयद मुआजेम अली (मरणोपरांत), मुजफ्फर हुसैन बेग, अजय चक्रवर्ती, मनोज दास, बालकृष्ण दोषी, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, एससी जमिर, अनिल प्रकाश दोषी, सेरिंग नंडोल, आनंद महिंद्रा, नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), मनोहर पर्रिकर, प्रो जगदीश सेठ, पीवी सिंधु, वेणु श्रीनिवासन

ये भी पढ़ें: पद्म पुरस्कारों का ऐलान- 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री

Advertisement

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. पद्म विभूषण पाने वालों में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी नाम है.

ये भी पढ़ेंः जेटली-स्वराज समेत इन सात हस्तियों को पद्म विभूषण

वहीं पीवी सिंधु और मनोहर पर्रिकर को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 1984 भोपाल गैस त्रासदी के कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को भी मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा जाएगा.

Advertisement
Advertisement