पद्मावती विवाद पर संजय लीला भंसाली को गला काटने की धमकी और फिल्म की हिरोइन दीपिका की नाक काटने की धमकी के बाद अब शशि थरूर को थप्पड़ मारने की धमकी दी गई है. 'पद्मावती ' फिल्म के संदर्भ में राजपूत राजाओं पर टिप्पणी कर विवादों में आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर पर उनकी ही पार्टी कांग्रेस के बाद विरोधी पार्टी बीजेपी के नेता ने भी हमला बोला है. हालांकि बीजेपी नेता के शब्दों में कांग्रेस जैसी शालीनता और मर्यादा नहीं दिखाई दी.
महाराष्ट्र की मुंबादेवी विधानसभा सीट से BJP विधायक राज पुरोहित ने शनिवार को कहा, 'मैं एमएलए हूं, मुझे मर्यादा में रहना चाहिए. लेकिन मैं भंसाली को नहीं मारूंगा पर थरूर को जरूर पीटूंगा. अगर अंग्रेज से राजपूत नहीं लड़े तो क्या इसका बाप लड़ा.''
यहीं नहीं BJP विधायक राज पुरोहित ने यह भी कहा कि मैं शशि थरूर से ज्यादा नाराज हूं. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. राज पुरोहित यही नहीं रूके उन्होंने यह भी कहा कि एक तो अपनी बीवी को मारा. अगर यह मिलेगा तो मैं इसे थप्पड़ मारूंगा. आपको बता दें कि 17 जनवरी 2014 की रात दक्षिण दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में थरूर की पत्नी सुनंदा को मृत पाया गया था. इसके एक दिन पहले ही पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ उनकी ट्विटर पर बहस हुई थी. थरूर के साथ मेहर के कथित संबंधों को लेकर यह बहस हुई थी.
वहीं राज पुरोहित लगातार पद्मावती विरोध पर बयान दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) और केंद्रीय सूचना औरप्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. मुंबादेवी विधानसभा सीट से विधायक ने कर्णी सेना की महाराष्ट्र इकाई की मौजूदगी में यह संवाददाता सम्मेलन किया था.
बता दें कि, कर्णी सेना पहले ही इस फिल्म का विरोध कर रही है. पुरोहित ने कहा था कि भंसाली ने देश की एक वीरांगना के बारे में तथ्यों से छेड़छाड़ की है. यह कुछ और नहीं बल्कि हमारे समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास का अपमान है. इसने राजस्थान और देश के लोगों की भावनाएं आहत की हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक ने कहा था कि एक राजपूत रानी को हर किसी के सामने नाचते हुए दिखाना पूरी तरह से राजपूत संस्कृति और गौरव के खिलाफ है. कोई समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि कर्णी सेना को उनका समर्थन निजी है और इसका उनकी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.