मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे शुभचिंतकों का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि लोगों की दुआओं से उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी.
उन्होंने कहा है कि मैं अपने शुभचिंतकों के इस स्नेह से अभिभूत हूं, जो मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और लगातार ईश्वर से मेरे स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.
मासूम की मौत से व्यथित हूं: हेमामालिनी
हेमा ने कहा कि सड़क हादसे का उन्हें गहरा दुख है. हेमा मालिनी ने एक बयान जारी कर कहा कि दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौत से वह बेहद व्यथित और दुखी हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे अहसास है कि जिस परिवार ने हादसे में अपनी बेटी खोई है, उस पर क्या बीत रही होगी. दुख की इस घड़ी में मैं दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करती हूं. '