कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की अमानवीय करतूत पर रक्षा मंत्री ने कड़ा विरोध जताया है. रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने पाकिस्तान के इस करतूत को अमानवीय करार दिया है. उनके मुताबिक पड़ोसी देश की ये करतूत उकसाने वाली है. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को भी तलब किया गया है.
उधर, कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है. इस घटना के बाद एलओसी पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है. पुंछ और आसपास के इलाकों में तनाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. एलओसी पर रात भर रुक-रुक कर फायरिंग होती रही.
पुंछ के मेंढर इलाके में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी सेना के रेजीमेंट का भी पता चल गया है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की 29 बलूच रेजीमेंट के सैनिकों ने ही भारतीय पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया था.
मंगलवार को पुंछ के मेंढर इलाके में धुंध की आड़ में 29 बलूच रेजीमेंट के सैनिक घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही भारतीय सेना की टुकड़ी ने जब उन्हें रोका तो पाक सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एलओसी पर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए. पाकिस्तानी सैनिकों से लड़ते हुए लांस नायक हेमराज और सुधाकर सिंह शहीद हो गए.
बर्बरता की इंतेहा तो ये कि पाकिस्तानी सैनिकों ने इनके सर कलम कर दिए. शहीद हुए दोनों जवान 13 राजपूताना रायफल्स की पेट्रोलिंग टीम के सदस्य थे. रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस करतूत की कड़ी आलोचना की है. सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन इस घटना के बाद संपर्क में हैं.
इससे पहले भी पाकिस्तान के नापाक इरादे जाहिर होते रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला सांबा के चिचवाल गांव में जुलाई 2011 में सुरंग मिली थी, जिसे पाकिस्तान फौज ने खोदा था.