सीजफायर तोड़ने पर पाकिस्तान को फिर मिला उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. बीएसएफ की कार्रवाई में 15 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर के पल्लनवालां सेक्टर में पाकिस्तानी की ओर से फायरिंग में शुक्रवार को एक नागरिक की मौत हो गई है.
दरअसल पीओके में घुसकर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाए पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. पिछले मंगवार से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग हो रही है. आरएस पुरा, तंगधार, अखनूर और मेंढर में सबसे ज्यादा गोलाबारी हुई है. जिसमें गुरुवार को दो भारतीय जवान शहीद हो गए.
BSF की कार्रवाई में 15 PAK रेंजर्स ढेर
पाकिस्तानी की नापाक साजिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे में बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में 15 पाक रेंजर्स मारे गए. उनके मुताबिक पाकिस्तानी एंबुलेंस में घायल जवानों को ले जाते देखा गया. यही नहीं, जवाबी फायरिंग में शकरगढ़ में पाक रेंजर्स के चेकपोस्ट भी तबाह हो गया है. साथ ही कई घरों में आग लग जाने की खबर आई है.
समीक्षा के बाद कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद खुफिया रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कई बड़े नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा की गई है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, पीएमओ में मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी, सुब्रमण्यम स्वामी और दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग की सुरक्षा बढ़ाई गई है. साथ ही आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.
We are not yet confirmed about the number of causalities on the other side, but approx 15 Pak army men have died: Arun Kumar (ADG, BSF) pic.twitter.com/YeJjn3pDtc
— ANI (@ANI_news) October 28, 2016
PAK सेना की मदद से आतंकी हमला
अखनूर में सेना के पोस्ट पर आतंकी हुआ है. इसमें पांच जवान घायल हुए हैं. इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ माना जा रहा है. केरी, मेंढर और पुछ में भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई. तंगधार में सेना के पोस्ट पर आतंकियों ने निशाना बनाकर हमला किया. इसके पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ माना जा रहा है. तंगधार में गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से हुआ फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल हो गया. पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से खासकर भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है. एलओसी के काफी करीब से पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार भी दागे.
जवाबी कार्रवाई में PAK को भारी नुकसान
बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. बीएसएफ की फायरिंग में पाकिस्तान की सीमा के अंदर नारोवाल के शकरगढ़ में कई गांवों में आग लग गई है और अफरा-तफरी मच गई. पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के कई टावर तबाह हो गए. बीएसएफ की कार्रवाई में कई पाकिस्तानी रेंजर्स घायल भी हुए, जिसे एंबुलेंस ले जाते हुए देखा गया.
बॉर्डर इलाके से लोगों को हटाया
पाकिस्तान की ओर से हो रही भारी फायरिंग के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने बॉर्डर इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. सीमा से सटे गांवों में रह रहे लोगों को बंकर और शिविरों में लाकर रखा जा रहा है और उन्हें जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है.