scorecardresearch
 

PAK सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल था भटकल का आका

गिरफ्तार किये गये इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल का आका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI में काम करने वाला पाक सेना का एक लेफ्टिनेंट कर्नल था जो उसे निर्देश देता था.

Advertisement
X
यासीन भटकल
यासीन भटकल

गिरफ्तार किये गये इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल का आका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI में काम करने वाला पाक सेना का एक लेफ्टिनेंट कर्नल था जो उसे निर्देश देता था.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यासीन ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि पाकिस्तानी सेना का अफसर फोन और ईमेल पर उसके साथ लगातार संपर्क में रहता था और उसे निर्देश देता था तथा किये गये काम का हाल जानता था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारी हवाला रास्ते से यासीन को रकम भी भेजता था और उसे इंडियन मुजाहिदीन में और अधिक भारतीय नौजवानों को भर्ती करने के लिए प्रोत्साहित करता था.

यासीन ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह भारत में आईएम का प्रमुख नहीं है और केवल अपने पाकिस्तानी आका और अपने बॉस के निर्देशों का पालन करता था. पूछताछ के दौरान अधिकारियों को लगा कि यासीन भारत में और नेपाल में आईएम के सदस्यों को बचाना चाहता है और उनके बारे में तथा उनके ठिकानों के बारे में कोई बात नहीं कबूल कर रहा.

Advertisement

आधुनिक समय के आतंकवाद के चेहरे के तौर पर देखे जा रहे यासीन का असली नाम मोहम्मद अहमद जरार सिद्दीबाबा है. 30 साल के यासीन ने कहा कि उसे माली तौर पर कभी कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि पाकिस्तान के उसके आका अकसर उसे पैसा भेजते थे और इसमें से कुछ वह अपने परिवार को भेज देता था.

सूत्रों ने बताया कि यासीन के पास से जब्त किये गये लैपटॉप और मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. दोनों उपकरणों से कई सुराग मिलने की संभावना है. यासीन भटकल के पास से एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और एक मतदाता पहचान पत्र भी मिला है.

अधिकारियों ने पता लगाया है कि यासीन कर्नाटक और अन्य जगहों पर अपने रिश्तेदारों को खत लिखता था और फोन करता था. यासीन करीब 40 आतंकवादी मामलों में वांछित है और उस पर 35 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Advertisement
Advertisement