सीजफायर तोड़ने पर पाकिस्तान को फिर मिला उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे में बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में 15 पाक रेंजर्स मारे गए. उनके मुताबिक पाकिस्तानी एंबुलेंस में घायल जवानों को ले जाते देखा गया. यही नहीं, जवाबी फायरिंग में शकरगढ़ में पाक रेंजर्स के चेकपोस्ट भी तबाह हो गया है. साथ ही कई घरों में आग लग जाने की खबर आई है. वहीं फल्लनवालां सेक्टर में पाकिस्तानी की ओर से फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई.
पीओके में घुसकर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर उल्लंघन तेज कर दिया है. गुरुवार शाम से ही एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त गोलाबारी की जा रही है. तंगधार, अखनूर, मेंढर में भारी गोलाबारी हो रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है. एलओसी के काफी करीब से पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे.
जवाबी कार्रवाई में PAK को भारी नुकसान
वहीं बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सीमा में भारी नुकसान हुआ है. बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार की मानें तो पिछले 24 घंटे में जवाबी कार्रवाई में 15 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए. बीएसएफ की फायरिंग में पाकिस्तान की सीमा के अंदर नारोवाल के शकरगढ़ में कई गांवों में आग लग गई है और अफरातफरी की स्थिति है. पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के कई टावर तबाह हो गए हैं. बीएसएफ की कार्रवाई में कई पाकिस्तानी रेंजर्स घायल हुए हैं. घायल पाक रेंजर्स को ले जाने के लिए पाकिस्तानी इलाकों में कई एंबुलेंस लाए गए.
PAK सेना की मदद से आतंकी हमला
अखनूर में सेना के पोस्ट पर आतंकी हुआ है. इसमें पांच जवान घायल हुए हैं. इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ माना जा रहा है. केरी, मेंढर और पुछ में भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है. बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी हरकत का जवाब दे रहे हैं. सेना की तमाम टुकड़ियां भी मुस्तैद हो गई है.
PAK सेना ने मोर्टार से किया हमला
पाकिस्तान की ओर से ये कार्रवाई बड़े पैमाने पर की जा रही है. पाकिस्तानी सेना के जवान एलओसी के बहुत करीब आकर गोलीबारी कर रहे हैं. तंगधार में सेना के पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ. इसके पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ माना जा रहा है. तंगधार में पाकिस्तान की ओर से हुआ फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल हो गया. पल्लनवालां और चन्नी में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से फायरिंग की जा रही है.
भारतीय सेना मुस्तैद
पाकिस्तान की ओर से हो रही भारी फायरिंग के बीच भारतीय सुरक्षाबल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तानी सेना सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की कोशिश कर सकती है इसके मद्देनजर सेना की तमाम टुकड़ियों को तैयार रखा गया है. सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया गया है.
सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री, NSA को जानकारी
सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने एनएसए अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को पाकिस्तान की ओर से हो रही कार्रवाई की जानकारी दी है.
राजनाथ सिंह ने कहा- दें मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान की ओर से तंगधार और अखनूर में हो रही भारी फायरिंग के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात की और फायरिंग का जवाब देने का निर्देश दिया. गृह मंत्री ने कहा कि बीएसएफ के जवान पहले फायरिंग न करें लेकिन पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. बीएसएफ की जवान पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
बॉर्डर इलाके से लोगों को हटाया
पाकिस्तान की ओर से हो रही भारी फायरिंग के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने बॉर्डर इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. सीमा से सटे गावों में रह रहे लोगों को बंकर और शिविरों में लाकर रखा जा रहा है और उन्हें जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है.
'पाकिस्तान नहीं होगा अपने मंसूबों में सफल'
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार फायरिंग के मद्देनजर कहा है कि पाकिस्तान की ये हरकतें कभी सफल नहीं हो सकतीं. निर्मल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान हालात को कभी सामान्य नहीं होने देना चाहता इसलिए बॉर्डर पर उसकी ओर से लगातार फायरिंग हो रही है. हालांकि, हमारे सुरक्षाबल उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.