scorecardresearch
 

पाक ने भारत से कश्मीर-नीति बदलने को कहा

पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि वह कश्मीर पर अपनी ‘गैर-लचीली’ नीति में बदलाव लाये. पाकिस्‍तान ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है तथा इस मुद्दे को भारतीय संविधान के दायरे के भीतर नहीं सुलझाया जा सकता.

Advertisement
X

पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि वह कश्मीर पर अपनी ‘गैर-लचीली’ नीति में बदलाव लाये. पाकिस्‍तान ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है तथा इस मुद्दे को भारतीय संविधान के दायरे के भीतर नहीं सुलझाया जा सकता.

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने एक टीवी चैनल से कहा कि भारत को कश्मीर मुद्दे पर अपना नजरिया और नीति बदलना होगी. उन्होंने कहा, ‘‘जब अतीत में गैर-लचीली रही भारतीय नीति में बदलाव आयेगा, तो निश्चित तौर पर दोनों देशों के बीच बातचीत फायदेमंद साबित होगी.’’ बासित ने कहा कि कश्मीर समस्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जा चुका मुद्दा है और संयुक्त राष्ट्र ने इसके समाधान के लिये प्रस्ताव भी पारित किया है.

उन्होंने दावा किया कि कश्मीर मुद्दे को कश्मीरी जनता की ‘आकांक्षाओं’ के अनुरूप ही सुलझाना होगा. पाकिस्तान ने भारत के साथ विशेषकर कश्मीर समस्या सहित सभी मुद्दे हमेशा से शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास किया है. बासित ने आरोप लगाया कि भारत गत जून से जम्मू कश्मीर में कठोर बल प्रयोग कर रहा है. पाकिस्तान चाहता है कि भारत द्वारा अत्याचार बंद हो.{mospagebreak}एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर दोनों देश दशकों से चर्चारत हैं. समग्र वार्ता प्रक्रिया में यह मुद्दा एजेंडे में शीर्ष पर था लेकिन भारत ने कभी भी इस मुद्दे को सुलझाने की गंभीरता से कोशिश नहीं की.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जब कभी वार्ता प्रक्रिया बहाल होगी, हमें उम्मीद है कि भारत यथार्थवादी दृष्टिकोण अपनायेगा.’’ बासित ने कहा कि महज बात करने के लिये बातचीत करना सार्थक नहीं होगा. परिणाम-मूलक बातचीत की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement