अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान की ओर से बुधवार रात से ही लगातार गोलीबारी जारी है जिसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. BSF की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 3 रेंजर्स समेत कुल 8 लोग मारे गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय कॉन्सेटबल और एक छोटी बच्ची की मौत हुई थी.
पाकिस्तान की गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सेना ने पाकिस्तान के 4 बॉर्डर पोस्ट को धवस्त कर दिया है. बीएसएफ के सूत्रों की मानें, तो उन्होंने पाकिस्तानी सीमा में एम्बुलेंस में लाशों को ले जाते हुए देखा है. अभी भी रामगढ़ इलाके में फायरिंग जारी है.
BSF डीजी बोले - तनावपूर्ण हैं हालात
गोलीबारी पर बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने कहा कि बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं. पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया था, जिसके बाद हमने जवाबी कार्रवाई की. हमारी कार्रवाई में पाकिस्तान का काफी नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और LoC दोनों ही जगह हालात ठीक नहीं हैं. हम हमारे शहीद जवान का बदला लेंगे.
सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान ने देर रात को गोलीबारी की शुरुआत की थी. जिसके बाद से ही रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही थी. लेकिन लगातार गोलीबारी के बाद बीएसएफ ने भी कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया. फायरिंग के चलते आस-पास के गांव वालों को बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है. अरनिया तहसील के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
Photograph of of BSF Head Constable A Suresh of 78 Bn who lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Jammu & Kashmir's R S Pura last night. pic.twitter.com/ULab4yQLsA
— ANI (@ANI) January 18, 2018
बता दें कि 15 जनवरी को उरी सेक्टर में घुसपैठ कर रहे 5 आतंकियों को सेना ने मार गिराया था, फिर एलओसी के कोटली में जवाबी गोलीबारी के दौरान 7 पाकिस्तानी सेना के जवानों को ढेर किया था. यह ऑपरेशन भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया था.
इसके बाद से ही अलर्ट जारी हुआ था कि पाकिस्तान सीमा पार से सीजफायर का उल्लंघन कर सकता है. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने मंगलवार को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी. इसमें सेना का एक कैप्टन घायल हो गया था.