scorecardresearch
 

चिली के अमेरिकी दूतावास में पाक नागरिक गिरफ्तार

चिली की पुलिस ने सेंटियागो स्थित अमेरिकी दूतावास में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को विस्फोटक के अंशों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

Advertisement

चिली की पुलिस ने सेंटियागो स्थित अमेरिकी दूतावास में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को विस्फोटक के अंशों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बहरहाल अधिकारियों का कहना है कि इस व्यक्ति का टाइम्स स्क्वायर की घटना से कोई संबंध नहीं है.

अमेरिका दूतावास के प्रवक्ता जुआन पाबलो वरेला ने बताया कि 28 वर्षीय मोहम्मद सैफ उर रहमान को सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. अमेरिका ने जांच शुरू कर दी है.

रहमान के आतंकवादियों के साथ संबंध होने के संदेह में उसका वीजा रद्द कर दिया गया था. उसका कहना है कि वह अमेरिका का वीजा हासिल करने के लिये कल दूतावास में गया था.

वह इस वक्त हिरासत में है और अभियोजकों को उस पर आरोप तय करने के बारे में फैसला करना है.

चिली पुलिस का कहना है कि विशेषज्ञों ने खान के हाथों में, सेल फोन पर, थले में टीएनटी विस्फोटक के एक उत्पाद के अंश पाए.

Advertisement
Advertisement