पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खबर पख्तूनख्वा प्रांत में आई जबर्दस्त बाढ़ में 1300 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि देश में बाढ़ और भारी वर्षा के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 से अधिक हो गई है.
जियो टीवी ने बताया कि हाल में देश में आई बाढ़ में खबर पख्तूनख्वा सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाढ़ में 567 मकान पूरी तरह गिर गए, 90 राजमार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं और 8 बड़े रास्तों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है जबकि 104 लोगों का अब भी पता नहीं चला है.