scorecardresearch
 

पाक ने राजस्‍थान सीमा पर रेंजर्स की जगह फौज तैनात की

भारत से जारी तनाव के मद्देनजर पाकिस्‍तान ने सीमा पर अपनी सेना को तैनात करना शुरू कर दिया है. 

Advertisement
X

भारत से जारी तनाव के मद्देनजर पाकिस्‍तान ने सीमा पर अपनी सेना को तैनात करना शुरू कर दिया है. पाकिस्‍तान ने राजस्‍थान सीमा पर अपने रेंजर्स को हटाकर वहां फौज को तैनात करना शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले पाकिस्‍तानी सेना ने सीमावर्ती इलाके में अभ्‍यास किया था जिसके बाद सेना के जवानों को हटाने की बजाय रेंजर्स के साथ सीमा पर ही तैनात किया जा रहा है.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एडीजी यू के बंसल ने भी इसकी पुष्टि की है. राजस्‍थान के गृह सचिव ने कहा है केंद्र ने राज्‍य सरकार को एक पत्र लिखा है जिसमें सीमावर्ती गांवों को कभी भी खाली कराने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. उधर भारतीय वायुसेना भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Advertisement
Advertisement