पाकिस्तानी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके कब्जे में एक भारतीय जवान है. पाकिस्तानी सेना के DGMO ने बताया कि भारतीय सेना के 37 राष्ट्रीय राइफल का जवान चंदू चव्हाण PAK सेना की हिरासत में है.
सर्जिकल स्ट्राइक वाले दिन PAK पहुंचा जवान
सेना के उच्च स्तरीय सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के डीजीएमओ ने सेना के 37 राष्ट्रीय राइफल के जवान चंदू चव्हाण के हिरासत में होने की पुष्टि की है. भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक वाले दिन चंदू चव्हाण गलती से सीमा पर चला गया था.
PAK सेना कर रही जवान से पूछताछ
पाकिस्तान ने बताया कि भारतीय जवान से पूछताछ की जा रही है और उसे वापस भारत भेजने की तैयारी बाद में की जाएगी.
Pakistan DGMO acknowledges it has Army Jawan Chandu Chavan in custody: Army sources
— ANI (@ANI_news) October 13, 2016
विदेश मंत्री से मिला जवान का परिवार
गुरुवार दोपहर चंदू चव्हाण के परिवार वालों ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने जवान के परिवार वालों को विदेश मंत्री से मिलाया.