scorecardresearch
 

पाक: बाढ़ के कारण हो सकता है तख्‍तापलट

पाकिस्तान का 1 लाख 60 हजार वर्ग किलोमीटर का इलाका बाढ से हुआ प्रभावित. 79 लाख एकड़ क्षेत्र में बोई गई फसलें बाढ़ से बर्बाद हो चुकी हैं. सिर्फ पंजाब में ही 125 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का नुकसान हो चुका है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान का 1 लाख 60 हजार वर्ग किलोमीटर का इलाका बाढ से हुआ प्रभावित. 79 लाख एकड़ क्षेत्र में बोई गई फसलें बाढ़ से बर्बाद हो चुकी हैं. सिर्फ पंजाब में ही 125 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का नुकसान हो चुका है.

डेढ हजार से ज्यादा सड़कें और पुल बह चुके हैं. 2 करोड़ की आबादी बुरी तरह से प्रभावित हुई. सैलाब में करीब 2000 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 लाख लोगों के पास रहने को घर तक नहीं.

जी हां, ये कुछ ऐसे आकड़े हैं जो पाकिस्तान की जर्जरता की कहानी पर मुहर लगा रहे हैं. आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि जब सरकार प्राकृतिक आपदा से अपने लोगों की सुरक्षित नहीं रख पाई तो फिर भरोसा तो टूटेगा ही.

हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में सेना अपने दम पर अगर देश को चलाने का कदम उठाती है तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement