26 नवंबर 2008 के मुंबई हमलों की साजिश के आरोपी हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान की अदालत में सुनवाई टल गई है.
सुप्रीम कोर्ट में होने वाली थी सुनवाई
प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन इसे बेमियादी तौर पर टाल दिया गया. पाकिस्तान सरकार की ओर से सईद के खिलाफ सबूत पेश नहीं किये जाने पर लाहौर हाईकोर्ट ने उसे नज़रबंदी से रिहा करने का आदेश दिया था.
पाकिस्तान सरकार पर बढ़ा दबाव
हालांकि पाकिस्तान सरकार पर हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने का दबाव बढ़ गया था. पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने पिछले दिनों साफ कह चुके हैं कि उनके पास सईद के खिलाफ सबूत नहीं हैं, लिहाजा उसे गिरफ्तार भी नहीं किया जा सकता.