scorecardresearch
 

जीतोड़ मेहनत कर रही है पाक हॉकी टीम

हॉकी विश्व कप में छह माह पहले अपने लचर प्रदर्शन को ध्यान रखते हुए पाकिस्तानी हॉकी टीम अक्‍टूबर में यहीं होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये इन दिनों कड़ी मेहनत कर रही है और इन खेलों के लिये दिल्ली रवाना होने से पहले हालैंड में ट्रेनिंग करेगी.

Advertisement
X

हॉकी विश्व कप में छह माह पहले अपने लचर प्रदर्शन को ध्यान रखते हुए पाकिस्तानी हॉकी टीम अक्‍टूबर में यहीं होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये इन दिनों कड़ी मेहनत कर रही है और इन खेलों के लिये दिल्ली रवाना होने से पहले हालैंड में ट्रेनिंग करेगी.

Advertisement

डेली टाइम्स अखबार में पाकिस्तान हाकी महासंघ के महासचिव मुहम्मद आसिफ बाजवा के हवाले से बताया गया है, ‘हमने फरवरी में नयी दिल्ली में विश्व कप में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. हम उन गलतियों को राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं दोहराना चाहेंगे और हमने टीम का दो चरणों में अभ्‍यास का कार्यक्रम तैयार किया है.’

बाजवा ने बताया पाकिस्तान हॉकी टीम के पहले चरण की ट्रेनिंग इस्लामाबाद में चल रही है जबकि संभावित खिलाड़ियों के लिये दूसरे चरण की ट्रेनिंग हालैंड में एक से 20 सितंबर तक चलेगी इस दौरान टीम कुछ मैच भी खेलेगी.

हालैंड प्रवास के दौरान पाकिस्तानी हॉकी टीम को स्थानीय हाकी क्लबों के अलावा जर्मनी बेल्जियम और पोलैंड की टीमों से भी खेलने का लाभ मिलेगा.

पाकिस्तानी टीम प्रशिक्षण देने के लिये हालैंड के कोच माइकल वान डेने हयूवेल को आमंत्रित कर लिया गया और अगले कुछ ही दिनों में शिविर में पंहुचने वाले हैं. पूर्व ओलम्पियन मंजूर जूनियर को पाक हॉकी टीम का मैनेजर बनाया गया है जबकि अहमद आलम और अजमल खान को सहायक कोच नियुक्त किया गया है.{mospagebreak}

Advertisement

बाजवा ने कहा दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के बाद टीम को चीन में होने वाले एशियाई खेलों में भाग लेने जाना है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमारा सारा ध्यान खिलाड़ियो की फिटनेस पर है जबकि दूसरे चरण में हमें तकनीक पर ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि दोनों शिविरों के लिये 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

Advertisement
Advertisement