पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत से रिश्ते बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान की अंदरुनी ताकतें ही जिम्मेदार हैं. जिओ टीवी को दिए एक इंटरव्यू में नवाज शरीफ ने माना कि अंदरुनी ताकतों की वजह से ही आज पाकिस्तान खतरे में है.
नवाज शरीफ ने कहा कि देश की हालत लगातार खराब होती जा रही है. शरीफ ने मुंबई हमले के बारे में कहा कि पाकिस्तानी हुकूमत को मुंबई की जांच पर पर्दा नहीं डालना चाहिए. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार कई क्षेत्रों में अपनी पकड़ खो रहा है. पहले पूर्वी पाकिस्तान (आज का बांग्लादेश) हाथ से निकल गया और अगर सरकार का रुख ऐसा ही रहा तो बलूचिस्तान भी पाकिस्तान से अलग हो जाएगा.