मुंबई हमले के मुजरिम कसाब की फांसी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार औपचारिक बाचतीच होने वाली है. पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक तीन दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच रहे है. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनो देशों के बीच नए वीजा नियम का ऐलान होगा. साथ ही आतंकवाद समेत कई मुद्दो पर भी चर्चा होगी.
तय कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक आज दोपहर दो बजे नई दिल्ली पहुंचेगे. गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के निमंत्रण पर तीन दिन की भारत यात्रा पर पहुंच रहे मलिक के साथ 15 सदस्यीय शिष्टमंडल भी होगा. शाम 5 बजे दोनो देशों के बीच अधिकारी स्तर की बातचीत शुरु होगी.
माना जा रहा है कि इसके बाद दोनो गृहमंत्रियों की मौजूदगी में नए वीजा नियम का ऐलान किया जा सकता है. इसके बाद सुशील कुमार शिंदे और रहमान मलिक के बीच अकेले में बातचीत होगी. जाहिर तौर पर इस दौरान कई और मुद्दो पर चर्चा हो सकती है. पिछले हफ्ते आज तक के कार्यक्रम एजेंडा में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इसके संकेत भी दिए थे.
मुंबई हमले में शामिल आतंकवादी अजमल आमिर कसाब की फांसी के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच कोई औपचारिक बातचीत हो रही है. रहमान की इस यात्रा का मुख्य मकसद तो नए वीजा समझौते को लागू करना है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बीतचीत के दौरान आतंकवाद भी मुख्य मुद्दा रहेगा. इस दौरान सीमा पार चल रही आतंकी गतिविधियों की बात भी भारत की ओर से उठाया जाएगा.
इसके अलावा नकली नोटों की समस्या को हल करने के दिशा में भी दोनो नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक दोनो देशों के बीच खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी बात हो सकती है.
अपनी यात्रा के दूसरे दिन यानि शनिवार को रहमान मलिक की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात होगी. इसी दिन पाकिस्तान के गृहमंत्री लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन से भी मिलेगें.