चोरी-छुपे भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करना एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को महंगा पड़ गया. बीएसएफ के जवानों की सतर्क आंखों से वह खुद को बचा न सका. सोमवार सुबह करीब आठ बजकर 30 मिनट पर बीएसएफ ने घुसपैठिए को मार गिराया. पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा घुसपैठिया पठानकोट सेक्टर के बॉर्डर आउट पोस्ट सिंबल पर मारा गया.
नहीं रुका तो मारा गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब घुसपैठिए ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की तो सीमा पर तैनात जवानों ने उसे ललकारा. घुसपैठिए रुकने के बजाए बाड़ की ओर बढ़ता गया. जब वह सीमा पर लगाई गई बाड़ के काफी नजदीक पहुंच गया तो जवानों ने उस पर गोली चला दी.
50 मीटर की है दूरी
आपको बता दें कि सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए लगाई गई बाड़ और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बीच करीब 50 मीटर की दूरी है.