ईद के मौके पर कश्मीर घाटी में खूब हंगामा बरपा. हुर्रियत नेताओं की गिरफ्तारी और नजरबंदी के खिलाफ समर्थकों ने श्रीनगर में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बलपूर्वक कार्रवाई करनी पड़ी.
लहराए गए झंडे
श्रीनगर में हुर्रियत नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में विरोध-प्रदर्शन हुआ. इस दौरान Pak, ISIS के झंडे लहराए गए.
श्रीनगर में ईदगाह के पास प्रदर्शन के दौरान लहराए गए ISIS के झंडे. प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
ऐहतियातन लिया था हिरासत में
पुलिस ने हुर्रियत नेताओं की प्रदर्शन की योजना के मद्देनजर एहितियाती कदम उठाते हुए सात पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू किए थे. हुर्रियत के लगभग दर्जनभर नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था. समर्थक इसी पर विरोध जता रहे थे.