पाकिस्तानी मीडिया ने नेशनल प्रेस क्लब में अपने समर्थकों को टेलीकान्फ्रेंस के जरिये संबोधित करने की परवेज मुशर्रफ की योजना को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जब तक पाक के पूर्व राष्ट्रपति 2007 के आपातकाल के दौरान अपनी कार्रवाइयों के लिए माफी नहीं मांगेंगे तब तक इस स्थान को उनके द्वारा इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा.
मुशर्रफ के सहयोगियों ने कुछ दिन पूर्व ही घोषणा की थी कि पूर्व राष्ट्रपति नेशनल प्रेस क्लब में आज दोपहर अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे.
लगभग पिछले एक साल से विदेश में रह रहे मुशर्रफ इस संबोधन में अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करने वाले थे जिसमें सक्रिय राजनीति में उनकी वापसी भी शामिल है.