scorecardresearch
 

LoC पर और BAT अटैक की फिराक में PAK, सेना हुई चौकस

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इन आतंकियों की घुसपैठ में मदद के लिए पाकिस्तानी सेना अपनी बॉर्डर एक्शन टीमों (BAT) के जरिये भारतीय सैनिकों पर हमले भी कर सकती है. इस खुफिया रिपोर्ट के बाद से सेना अलर्ट पर है और नियंत्रण रेखा पर पैनी नजर बनाए रखी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

जम्मू कश्मीर में अशांति को हवा देने और वहां आतंकी हमलों को अंजाम देने को मकसद से पाकिस्तान अपने और आतंकियों को घाटी भेजने की फिराक में जुटा है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इन आतंकियों की घुसपैठ में मदद के लिए पाकिस्तानी सेना अपनी बॉर्डर एक्शन टीमों (BAT) के जरिये भारतीय सैनिकों पर हमले भी कर सकती है. इस खुफिया रिपोर्ट के बाद से सेना अलर्ट पर है और नियंत्रण रेखा पर पैनी नजर बनाए रखी है.

सेना मुख्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में करीब 200 आतंकी घुसपैठ की ताक में बैठे हैं. सूत्रों ने साथ ही बताया हाल के दिनों में कुछ आतंकी और आम लोग सीमा पर रेकी करते देखे गए हैं. सीमा पर इसी तरह संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक शख्स को सेना ने पिछले दिनों मार गिराया था.

Advertisement

इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के विशेष दस्ते ने पिछले दिनों अपनी बॉर्डर एक्शन टीमों (BAT) के जरिये भारतीय सैनिकों पर हमले किए थे. हालांकि हमारे चौकन्ना सैनिकों ने 17-18 मई को बैट की ऐसे ही एक हमले को नाकाम किया था. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना ऐसे और बैट हमलों की फिराक में है.

पाकिस्तानी सेना अकसर सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन कर इन आतंकियों की घुसपैठ के दौरान कवर फायर देती रही है. पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी की तरफ इस तरह गोलीबारी का भी सिलसिला बदस्तूर जारी है, लेकिन भारतीय सेना भी उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. अभी बुधवार को ही भारतीय सेना की ऐसी ही जवाबी गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना की मुजाहिद बटालियन का एक सैनिक मारा गया था.

बीते एक हफ्ते के दौरान भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे ऐसे छह आतंकियों को मार गिराया था. वहीं गुरुवार सुबह भी जम्मू-कश्मीर के सोपोर सेक्टर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए . इन आतंकवादियों ने बुधवार को एक पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था. जिसमें 5 पुलिस वाले घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement