बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान के पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में नहीं खेलने पर खेद जताने पर शिवसेना के उन्हें निशाना बनाने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख ने कहा कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
केंद्रीय उद्योग मंत्री ने एक समारोह के इतर कहा, ‘‘इंडियन प्रीमियर लीग व्यवसाय है और फ्रेंचाइजी मालिक पाकिस्तान सहित किसी भी देश के खिलाड़ी को चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. सरकार ने खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है.’’
शाहरुख खान के खिलाफ शिवसेना के बयान पर उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान या किसी भी देश के खिलाड़ियों को आईपीएल टीमों में चुनना गलत नहीं है. यह व्यवसाय है. शिवसेना के पास कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए उसने शाहरुख खान का मुद्दा उठाया. खेल को खेल की तरह लेना चाहिए और इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. खिलाड़ी का कोई धर्म नहीं होता.’’ देशमुख ने कहा कि मुंबई में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद ने सरकारी खजाने की ‘खस्ताहालत’ के कारण खारिज कर दिया.