scorecardresearch
 

नवाज ने कबूला मोदी का न्‍योता, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आएंगे भारत

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्‍योता स्‍वीकार कर लिया है. इस तरह शरीफ के भारत आने को लेकर पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा सस्‍पेंस आखिरकार खत्‍म हो ही गया.

Advertisement
X
नवाज ने कबूला मोदी का न्‍योता
नवाज ने कबूला मोदी का न्‍योता

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्‍योता स्‍वीकार कर लिया है. इस तरह शरीफ के भारत आने को लेकर पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा सस्‍पेंस आखिरकार खत्‍म हो ही गया.

Advertisement

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में अपनी सिफारिश कर दी है. पाकिस्‍तान में काफी सोच-विचार के बाद नवाज शरीफ के भारत दौरे को हरी झंडी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, नवाज 26 मई दोपहर डेढ़ बजे नई दिल्‍ली आएंगे. उनके साथ पाकिस्‍तान से प्रतिनिधिमंडल भी आएगा. इसमें कितने लोग होंगे, यह अभी तय नहीं है.

नवाज शरीफ का भारत दौरा केवल एक दिन का ही होगा. इसके बावजूद दोनों देशों के बीच रिश्‍ते में सुधार को लेकर इसे काफी अहम माना जा रहा है.

नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल (एन) प्रवक्‍ता तारिक अजीम ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि नवाज शरीफ 26 जून को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे.

इस दौर से ठीक पहले संबंध सुधारने की दिशा में पाकिस्‍तान ने एक और कदम बढ़ाया है. पाकिस्‍तान भारत के 151 मछुआरों को 25 मई को रिहा करने जा रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी 26 मई की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में SAARC देशों के साथ-साथ दुनिया के कई देशों के प्रमुखों को शिरकत करने का न्योता दिया गया है. कई देशों के प्रमुख इसमें शामिल होने के लिए पहले ही अपनी सहमति दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement