scorecardresearch
 

ऐतिहासिक जामा मस्जिद गए नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाज अदा की और पुरानी दिल्ली स्थित लालकिले का दौरा किया.

Advertisement
X
जामा मस्जिद में नवाज शरीफ
जामा मस्जिद में नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाज अदा की और पुरानी दिल्ली स्थित लालकिले का दौरा किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए कल यहां पहुंचे शरीफ ने अपने प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक जामा मस्जिद और मुगलकालीन स्मारक लालकिले में गए.

पाकिस्तान रवाना होने से पहले नवाज शरीफ प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें दोनों ही पक्षों द्वारा आपसी सहयोग बढ़ाए जाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी.

शरीफ ने कल कहा था कि वह भारत के नए नेता मोदी के साथ बातचीत वहीं से शुरू करना चाहते हैं, जहां वर्ष 1999 में उन्होंने और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छोड़ी थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि दोनों ही सरकारों के पास मजबूत जनादेश है और यह हमारे संबंधों में एक नए पृष्ठ को खोलने में मदद कर सकता है.

Advertisement

राजनैतिक पर्यवेक्षक शरीफ की इस यात्रा को महत्वपूर्ण मान रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान के चरमपंथी तत्वों ने शरीफ द्वारा आमंत्रण पर सकारात्मक रुख अपनाए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
Advertisement