scorecardresearch
 

पाकिस्तान PM का 'विवादित' दौरा, कुछ देर में पहुंचेंगे जयपुर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ जयपुर पहुंच चुके हैं. जहां से वो अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत के लिए जाएंगे. वहीं भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा लेकिन आतंक पर लगाम लगने से पहले उनसे कोई बातचीत नहीं होगी.

Advertisement
X
राजा अशरफ परवेज
राजा अशरफ परवेज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ जयपुर पहुंच चुके हैं. जहां से वो अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत के लिए जाएंगे. वहीं भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा लेकिन आतंक पर लगाम लगने से पहले उनसे कोई बातचीत नहीं होगी.

Advertisement

दौरा पाकिस्तान के पीएम का है वो भी भारत-पाकिस्तान के बदलते बिगड़ते रिश्तों के बीच, लिहाजा दौरे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है. पाकिस्तान के पीएम के इस निजी दौरे पर सवालों की बौछार और सियासत इसलिए भी शुरु हो चुकी है क्योंकि इसी साल जनवरी में जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर दो भारतीय सैनिकों की हत्या और हैदराबाद ब्लास्ट के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खटास आई है.

इस माहौल में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर क्यों आ रहे हैं अजमेर की पाक जमीं पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री. सवाल राजा परवेज अशरफ की आगवानी को लेकर भी है. जयपुर में पाक पीएम का स्वागत करेंगे भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद जिसपर एतराज जताया जा रहा है.

पाकिस्तान पीएम के दौरे ने दरगाह शरीफ के दीवान और खादिम के बीच ही विचारों में अलगाव की एक बड़ी खाई पैदा कर दी है. दीवान पाकिस्तानी पीएम के दौरे का विरोध कर रहे हैं तो खादिम साहब मेहमाननवाजी की बात कर रहे हैं, हालांकि सरकार ने पाक पीएम के दौरे के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है.

Advertisement
Advertisement