scorecardresearch
 

कश्मीर मुद्दे का समर्थन करना कभी नहीं छोड़ेंगे: पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित

भारत-पाकिस्तान के बीच सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत से ठीक पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर 'कश्मीर राग' अलापा है. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने शुक्रवार को कहा कि उनका मुल्क 'कश्मीरियों का उन्हें उनके अधिकार मिलने तक समर्थन करेगा.'

Advertisement
X
Abdul Basit
Abdul Basit

भारत-पाकिस्तान के बीच सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत से ठीक पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर 'कश्मीर राग' अलापा है. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने शुक्रवार को कहा कि उनका मुल्क 'कश्मीरियों का उन्हें उनके अधिकार मिलने तक समर्थन करेगा.'

Advertisement

अब्दुल बासित ने कहा, 'पाकिस्तान कश्मीर के लोगों का तब तक समर्थन करेगा, जब तक उन्हें उनके अधिकार नहीं मिल जाते.' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान हमेशा भारत के साथ सामान्य और सहयोग वाले रिश्ते कायम करना चाहता है. इसके लिए जरूरी है कि सभी बकाया मुद्दों को सुलझाया जाए, खास तौर से जम्मू-कश्मीर विवाद को.'

'न की जाए इच्छाओं की अनदेखी'
उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छाओं की अनदेखी नहीं की जा सकती. उनके न्यायसंगत संघर्ष में कितना भी समय क्यों न लगे, पाकिस्तान कभी कश्मीरियों और उनके मुद्दों का साथ नहीं छोड़ेगा.'

गौरतलब है कि 23 अगस्त को दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नई दिल्ली में आधिकारिक बैठक करेंगे. सीमा पर सीजफायर उल्लंघन और हाल के आतंकी हमलों के बाद इस बैठक को उम्मीद भरी नजरों से देखा जा रहा है. ऐसे में बासित का यह बयान भारत के लिए नकारात्मक परिप्रेक्ष्य में ही देखा जा रहा है. पाकिस्तान की ओर से कश्मीर पर आने वाली टिप्पणियों को भारत सरकार अपने अंदरूनी मामलों में दखल मानती है.

Advertisement
Advertisement