पाकिस्तान ने भारत-पाक सीमा पर तैनात प्रहरियों की बैठक में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा कथित बिना उकसावे की गोलीबारी और हेलीकॉप्टर द्वारा एयरस्पेस का उल्लंघन करने सहित कई मुद्दे उठाए.
ब्रिगेडियर शफाकत नवाज खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी रेंजर्स टीम ने डीआईजी सी वासुदेवन के नेतृत्व वाले बीएसएफ प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की. पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रवक्ता ने कहा कि पाक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएफ टुकड़ियों द्वारा नागरिकों और सीमा पोस्ट पर कथित बिना उकसावे वाली गोलीबारी, अवैध सेना निर्माण कार्य जैसे कई मुद्दे उठाए.