पाकिस्तान ने भारत से लगी सीमा पर तैनात सैनिकों की संख्या मुंबंई हमलों के बाद तैनान संख्या से कम कर दी है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिये अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड हॉलब्रुक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं कहूंगा कि मुंबई हमलों के बाद पूर्व को भेजे जाने वाले सैनिकों की संख्या से पश्चिम की ओर भेजे जाने वाले सैनिकों की संख्या अधिक है.
हॉलब्रुक के पास नहीं है जानकारी
मुंबई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दोनों देशों की सीमाओं पर सैनिकों का जमावडा देखा गया था. हॉलब्रुक ने हालांकि स्वात घाटी और उसके आसपास के इलाकों में पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई के बाद हाल में सैनिकों की गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपनी सैनिकों की तैनाती के बारे में पाकिस्तान सरकार कुछ कह सकती है मैं नहीं.