scorecardresearch
 

PAK ने फिर शुरू की फायरिंग, BSF के डीजी ने आतंकी हाफिज सईद की भूमिका से नहीं किया इनकार

सरहद पर पाकिस्तान ने मंगलवार दिन में एक बार फिर फायरिंग शुरू कर दी है. सांबा सेक्टर के ठाकुरपुरा में पाकिस्तानी रेंजर्स लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. बीएसएफ के डीजी डीके पाठक इस बीच जम्मू पहुंच चुके हैं. उन्होंने सीजफायर के उल्लंघन को घुसपैठ से जोड़ते हुए आतंकी हाफिज सईद की भूमिका से इनकार नहीं किया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सरहद पर पाकिस्तान ने मंगलवार दिन में एक बार फिर फायरिंग शुरू कर दी है. सांबा सेक्टर के ठाकुरपुरा में पाकिस्तानी रेंजर्स लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. बीएसएफ के डीजी डीके पाठक इस बीच जम्मू पहुंच चुके हैं. उन्होंने सीजफायर के उल्लंघन को घुसपैठ से जोड़ते हुए आतंकी हाफिज सईद की भूमिका से इनकार नहीं किया है. पाठक ने इस दौरान सैन्य चौकियों पर जाकर सुरक्षा का जायजा भी लिया.

Advertisement

इससे पहले सोमवार रात 12 बजे तक कठुआ, सांबा और अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है. पिछले चार दिनों से गोलीबारी जारी है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी में मोर्टार और गोले से सरहद के गांवों को भी निशाना बनाया है. दहशत के कारण अब तक 57 गांवों के करीब 10 हजार लोग अपना घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं.

बताया जाता है कि सहमे लोगों ने जान बचाने के लिए कई कीमती सामान घरों में ही छोड़ दिया है. प्रशासन ने ग्रामीणों के लिए कई जगहों पर रिलीफ कैंप बनाया है. जबकि प्रशासनिक आदेश पर कठुआ में अगली सूचना तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने सोमवार रात बीएसएफ की 40 चौकियों को निशाना बनाया. सीमा पार से हो रही गोलाबारी में सोमवार को बीएसएफ जवान देवेंद्र सिंह शहीद हो गए. इंटरनेशनल बॉर्डर के पास सांबा सेक्टर के चिल्यारी और राजपुरा में हो रही हेवी फायरिंग को देखते हुए सरहद के निकट गांवों को खाली करवा लिया गया है.

Advertisement

बीते दिनों पाकिस्तानी गोलीबारी में दो भारतीय शहीद हो चुके हैं, जबकि एक महिला की मौत हो चुकी है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार को भी कठुआ और सांबा सेक्टर में बीएसएफ की 26 चौकियों पर गोलीबारी की थी.

जम्मू-कश्मीर के सीमाई इलाकों में पाकिस्तान लगातार भारतीय चौकियों को निशाना बना रहा है. रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर से सटी पाकिस्तान की सीमा में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के मूवमेंट की भी खबर आई. इसके अलावा खुफिया एजेंसी के हवाले से यह खबर भी आई थी कि सांबा सेक्टर के चिल्यारी गांव की दूसरी तरफ पाकिस्तान की सीमा में 30 से 40 लोग देखे गए हैं. पाकिस्तान के सीमा से सटे गांव- चक्कबरा, मकवाल और लांबियार में मौजूद इन लोगों के लश्कर आतंकी होने का शक जताया गया है, जो कि भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. ऐसे में हाफिज सईद की मौजूदगी किसी बड़ी घटना की ओर इशारा करती है.

पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय पोस्टों पर 81 MM मोर्टार दाग रहे हैं और मीडियम मशीन गन से गोलीबारी कर रहे हैं. पिछले पांच दिन से हो रही लगातार गोलीबारी की वजह से ग्रामीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement