scorecardresearch
 

सीमा पर कठुआ में पाकिस्तान ने फिर शुरू की फायरिंग, BSF के 2 पोस्ट पर गोलीबारी

जम्मू कश्मीर के कठुआ सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल की दो चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से बुधवार सुबह फिर से फायरिंग शुरू हो गई है. बीती रात 11.30 बजे तक फायरिंग के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने फिर से गोलीबारी शुरू कर दी है. सेना इसे घुसपैठ की से जोड़कर देख रही है.

Advertisement
X
Indian Army
Indian Army

जम्मू कश्मीर के कठुआ सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल की दो चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से बुधवार सुबह फिर से फायरिंग शुरू हो गई है. बीती रात 11.30 बजे तक फायरिंग के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने फिर से गोलीबारी शुरू कर दी है. सेना इसे घुसपैठ की से जोड़कर देख रही है. बताया जाता है सुबह तड़के 4 बजे करीब चार आतंकी घुसपैठ की कोशि‍श कर रहे थे, लेकिन सेना की ओर से फायरिंग के बाद वे भाग निकले. खबर है कि लश्कर के 100 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार और सोमवार को भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई. पिछले चार दिनों से गोलीबारी का सिलसिला जारी है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी में मोर्टार और गोले से सरहद के गांवों को भी निशाना बनाया है. दहशत के कारण अब तक 57 गांवों के करीब 10 हजार लोग अपना घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं.

सरहद पर मंगलवार को दिन में सांबा सेक्टर के ठाकुरपुरा में पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. इस बीच बीएसएफ के डीजी डीके पाठक मंगलवार को जम्मू पहुंचे. उन्होंने सीजफायर के उल्लंघन को घुसपैठ से जोड़ते हुए आतंकी हाफिज सईद की भूमिका से इनकार नहीं किया है. पाठक ने इस दौरान सैन्य चौकियों पर जाकर सुरक्षा का जायजा भी लिया. पाठक ने आशंका जाहिर की है कि आतंकी 26 जनवरी से पहले किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं, लिहाज सीमा पर सेना पूरी तक सर्तकता बरत रही है.

Advertisement
Advertisement