पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला. शनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. जवाब में भारतीय सेना भी गोलीबारी की. पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग को पाकिस्तान की कश्मीर रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है.
शनिवार सुबह जम्म के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की. इसके बाद भारतीय सेना ने भी फायरिंग शुरू कर दी. दोनों से दोपहर 12 बजे तक जबरदस्त फायरिंग चलती रही.
Exclusive: कश्मीर पर नवाज शरीफ की चालाकी भरी प्लानिंग
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में 300 से 400 आतंकवादी भारतीय सेना में घुसने को बेताब बैठे हैं. पाकिस्तान जब-जब भी भारत में घुसपैठ कराता है, तब-तब पाकिस्तानी सेना की ओर से उन्हें कवर फायरिंग दी जाती है. ऐसी घटनाएं अक्सर रात के अंधेरे में होती हैं, लेकिन इस बार दिन में ही फायरिंग कर दी गई है.
इसी साल जून-जुलाई के बाद से हालांकि घुसपैठ में कुछ कमी आई है, लेकिन सीजफायर का उल्लंघन बढ़ गया है. हर बार भारत की ओर से इसका विरोध किया जाता है और फ्लैग मीटिंग बुलाई जाती है.